Laadki Bahin Yojana band – लाडकी बहिन योजना बंद 2024
क्या लाडकी बहिन योजना बंद हुई है
या बंद होनेवाली है ,क्या है पूरी खबर – तो आपके लिए एकदम डिटेल्स में निचे इन्फोर्मेशन दी है .
लाडकी बहिन योजना का शुभारंभ हुआ और बहोत ही तेजी से उसकी कार्यवाही भी हो गयी पर अब आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे .
- क्या लाडकी बहिन योजना बंद हो गयी,
- लाडकी बहिन योजना कब बंद होगी,
- लाडकी बहिन योजना ताजा खबर,
- लाडकी बहिन पेंडिंग फॉर्म अप्रूव होंगे,
- लाडकी बहिन योजना 4 था हप्ता,
तो आप सभी लोगो ने रजिस्टर किया ही होगा – और शायद लाभ लिया होगा – पर ये सच नहीं है आज भी राज्य की बहोत सारी महिलाये लड़की बहिन योजना का लाभ ले नहीं पा रही है ,
तो चलिए देखते है विस्तार से |
क्या लाडकी बहिन योजना बंद हो गयी ?
लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र राज्य – लड़की बहिन जून महीने में शुरू हो गयी और अब यानी सितम्बर के महीने में लोगो को पर सितम ढा रही है – क्या है मसला – लाडकी बहिन योजना का अब रजिस्टर करने की तारीख ख़तम हो चुकी है .
अब आप ऑनलाइन तरीके से इस योजनां को अप्लाई नहीं कर सकते – क्योंकि सरकार ने ऑनलाइन का तरीका अब या नए आवेदन लेना बंद किये है ,
तो क्या करे नए अप्लिकेशन के लिए ?
अगर आप लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सिर्फ एकही उपाय है और ओ है ,
आपको आपके गाव हो या शहर आपके नजदीकी अंगनवाडी सेविका उनको जाकर मिलना होगा .
अब से आगे की सभी कार्य विधि ओही करेंगी ,
तो आंगनबाड़ी सेविका ही माझी लाडकी बहिन योजना के नए आवेदन स्वीकार पाएंगी .
आप ऑनलाइन भी प्रयास करोगे तो भी आप का फॉर्म सबमिट नहीं होगा आपको अंत में आगनवाडी सेविका से मिले ऐसा मेसेज आएगा .
लाडकी बहिन योजना कब बंद होगी ?
लाडकी बहिन योजना बंद ? जी हां आपने सही पढ़ा है ये योजना अब बंद हुई है सिर्फ नए रजिस्ट्रेशन जो ऑनलाइन तरीके से लिए जा रहे थे .
अब आप ऑनलाइन अर्जी नहीं कार पाएंगे ,अगर आपको नया आवेदन करना है तो आपके इलाके के आंगनबाड़ी सेविका से मिलर उनके पास जाकर अपने सभी दस्तावेज़ देकर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है .
और आपके पास फिलहाल यही एक मार्ग है , तो अगर आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो आप तुरंत ये करे काम .
लाडकी बहिन योजना ताजा खबर ?
अगर आपने लाडकी बहिन योजना का लाभ लिया है तो आप को कोई चिंता करने की जरुरत नहीं पर जो अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हा तो उनके लिए और जिनके पिछले महीने में ३००० रूपये उनके बैंक खाते में आये नहीं है तो उनके लिए ये खुशखबरी है की ,
१९ सितम्बर से आप अपने बैंक खाते में 3 महीने का एकसाथ ४५०० रूपये आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा ऐसा – सरकार की तरफ से बताया गया है ,
तो जिनको अभी तक ये पासी नहीं आये है तो उनके लिय अब कोई चिंता की बात नहीं ,
Official Website Majhi Ladakibahin yojna – visit now
लाडकी बहिन योजना नया आवेदन कैसे करे ?
लाडकी बहिन योजना का ऑनलाइन आवेदन अब बंद किय है , ना आप ऑनलाइन यानी वेबसाइट और ना मोबाइल अप्लिकेशन से आवेदन नहीं कर पायेंगे .
तो आपके लिए सिर्फ आपके गाँव की आंगनबाड़ी सेविका ही आपके नए आवेदन ले पायेगी ऐसा सरकार ने आदेश दिए है ,
तो आप ऑनलाइन pdf में फॉर्म लेकर या फॉर्म उनके पास भी होगा तो आपके सभी दस्तावेज़ लेकर जाए .
लाडकी बहिन योजना दस्तावेज़ ?
लाडकी बहिन योजना के लिए आपको आपके सभी original डाक्यूमेंट्स देने है .
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- Tc
- हमिपत्र
- राशनकार्ड
- फोटो
तो सिर्फ यही दस्तावेज़ आपको आपके गाँव की आंगनबाड़ी सेविका को देने हिया और पर्ची लेकर ही आना है ,
सिर्फ यही करे आपके पेंडिंग फॉर्म भी अप्रूव होंगे ,
अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे जरुर शेयर करे .